Wednesday, March 10, 2021

पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी अर्थात्‌ पुत्रदा एकादशी व्रत (Putrada Ekadashi Vrat)

पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी अर्थात्‌ पुत्रदा एकादशी व्रत -

पद्म पुराण के अनुसार सांसारिक सुखों की प्राप्ति और पुत्र इच्छुक भक्तों के लिए पुत्रदा एकादशी व्रत को फलदायक माना जाता है। यह व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। संतानहीन या पुत्र हीन जातको के लिए इस व्रत को बेहद अहम माना जाता है।

पुत्रदा एकादशी व्रत विधि

एकादशी व्रत रखने वाले व्यक्ति को लहसुन, प्याज आदि नहीं खाना चाहिए। दशमी के दिन किसी प्रकार का भोग-विलास नहीं करना चाहिए। दशमी को प्रात: काल व्रत का संकल्प करना चाहिए। 

पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह स्नानादि से शुद्ध होकर उपवास करना चाहिए। भगवान विष्णु और विशेषकर विष्णु जी के बाल गोपाल रूप की पूजा करनी चाहिए। एकादशी को रात में सोना नहीं चाहिए बल्कि भजन- कीर्तन करते हुए रात बितानी चाहिए। द्वादशी को भगवान विष्णु की अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करनी चाहिए। द्वादशी के दिन ब्राह्मण को भोजन करवाने के बाद उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। दक्षिणा देकर ब्राह्मण को विदा करने के बाद अंत में भगवान विष्णु तथा श्रीकृष्ण का स्मरण करते हुए स्वयं तथा सपरिवार मौन रह कर भोजन ग्रहण कर उपवास खोलना चाहिए।

No comments:

Post a Comment